इस पोस्ट में बात करते हैं कुछ Interesting facts about standup comedian Munawar Faruqui के बारे में, मुनवर फारुकी जिनकी Fan following आज के वक़्त में बहुत ज्यादा है और वो हर दिन किसी न किसी controversy या किसी खास चीजों से घिरे रहते हैं, standup comedy और song writing में अपना नाम कर चुके इस शख़्स के बारे में आज कुछ ख़ास बाते जानते हैं।
8 facts about Munawar Faruqui जो की कुछ ही लोग जानते है
1. Munawar Faruqui birth place
मुनवर फारुकी का जन्म 28 जनवरी 1992 में जूनागढ़ गुजरात में हुआ, मुनवर बहुत गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं । लगभग 30 साल के फ़ारूक़ी अभी मुंबई में रहते हैं ।
2. His home was destroyed in 2002
कहा जाता है कि 2002 के गुजरात दंगे में उनका घर बर्बाद हो गया उसके बाद मुनवर फारुकी अपनी फैमिली के साथ मुंबई आ गए ।
3. Munawar worked as a salesman
मुंबई आने के बाद मुनवर की ज़िंदगी में काफी दिक्कत आयी यहाँ तक की उन्होंने शॉप्स में सेल्समेन का काम भी किया ।
4. His Mom passed away
जब वो 16 साल के थे मुनवर फ़ारूक़ी की माँ गुज़र गयी, उसके बाद दिन गुज़रते गए, मुनवर ने ग्राफ़िक डिज़ाइन का भी काम किया हैं ।
5. Comedy Career
अपने कॉमेडी के करियर की शुरुआत मुनवर ने एक ओपन mic शो से की थी । अप्रैल 2020 में, उन्होंने अपने चैनल पर “दाऊद, यमराज और औरत” नाम से एक स्टैंडअप कॉमेडी वीडियो अपलोड किया, जिसने उन्हें अपना शुरुआती स्टारडम अर्जित किया।
6. Winner of Lock-up show (season-1)
कंगना रनौत के रियलिटी टेलीविजन शो लॉक अप के विनर और रह चुके हैं मुनवर फारुकी, इस शो के दौरान उन्हें पब्लिक का खूब प्यार मिला । इस शो में बाकी contestants , Payal Rohatgi, Prince Narula, Shivam Sharma, Azuma Fallah, Anjali Arora और Saisha Shina थे ।
7. Dad passed away
2021 में मुनवर के पिता जी भी गुज़र गए ।
8. Cancel Shows
हाल फ़िलहाल के बीते दिनों में मुनवर के कई कॉमेडी शो भी कैंसिल हुए हैं जिससे वो काफी निराश भी थे
हैं ।
You might also like:
1 Pingback