Best poem for daughter: बेटियों पर जो लिखा वो जरूर पढ़ें! #उड़ान

image source:  Unsplash

www.diarykishayri.com

BY मिन्टु पटेल

बेटियों कि पंखों को उड़ान भरने दो। ना खींचो इनकी डोर इन्हें आसमान छुने दो।।

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

मां, बेटी, पत्नी बनकर तुम्हें पूर्ण किया। अब उसे खुदमे संपूर्ण बन्ने दो।।

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

जो हर मुस्किलो का सामना डट  कर करें। ऐसी चट्टान बन्ने दो। बेटियों कि पंखों को उड़ान भरने दो।।

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

सिर्फ चूल्हे चौंके में ही ना उलझी रहें। पढ़कर किताबें ज्ञानवान बन्ने दो।

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

ओ अकेले ही लाखों दुस्मनों कि नाक में दम करदे। ऐंसी लक्ष्मी बाई महान बन्ने दो।

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

बेटियों कि पंखों को उड़ान भरने दो। बहुत कर लिया संतान उत्पादन। अब उसे खुदका निर्माण करने दो।।

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

और कभी आन,बान, शान और आबरू की बात आए तो खुदको भी जला कर राख करदे।

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

पदमावती जैसी जलाल बन्ने दो। बेटियों कि पंखों को उड़ान भरने दो।।

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

और यह सब नहीं तो कम से कम ओ अपना खर्चा ख़ुद उठा सकें इतना तो कामयाब बन्ने दो। बेटियों कि पंखों को उड़ान भरने दो।।

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

Next story 👇   Top 10 Indori shayari collection hindi - राहत इंदौरी

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash