Love poem for husband BY पूनम (कल्पना)

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

तुम कहो तो तुम्हें लिख दूं, हुबहू कागज़ पर उतार लूं, तुम कहो तो...

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

तुम्हारी आंखों में दिखते बेशुमार प्यार को, ख्वाबों में ही सही तुम्हारे साथ के बहार को, तुम कहो..

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

भटकाव तो आयेंगे ही, लोग हमें भटकाएंगे ही, लड़ेंगे झगड़ेंगे,

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

एक दूसरे पर आरोप लगाएंगे भी, फिर भी तुम कहो तो सही, तुम्हारे लिए ,

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

मैं सारा जहां लिख दूं, तुम कहो..... जिंदगी एक जंग है, रोज कटती,

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

किसी न किसी की पतंग है, फिर भी तुम्हारे संग जीने की, मेरी जिद्द है,

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

सच्ची भावनाओं के तार ख़ुद ही जुड़ जाते हैं। चाह कर हम नही जोड़ पाते,

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

और न ही तोड़ पातें हैं, तुमसे मिलने की तड़प को,

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

मैं कहां कहां लिख दूं, तुम कहो तो....

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

Next story 👇   Poem on nature – पानी पर बेहतरीन शायरी जो आँखे खोल दे!

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash