Best of Sahir Ludhyanvi poetry collection

image :  Sandeep Josh

www.diarykishayri.com

Credit: Sahir Ludhyanvi

कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आया बात निकली तो हर इक बात पे रोना आया ~साहिर लुधयानवी

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न महसूस हो जहां मैं दिल को उस मक़ाम पे लाता चला गया ! ~साहिर लुधयानवी

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

अपनी तबाहियों का मुझे कोई ग़म नहीं तुम ने किसी के साथ मोहब्बत निभा तो दी ! ~साहिर लुधयानवी

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

ले दे के अपने पास फ़क़त इक नज़र तो है क्यूं देखें ज़िंदगी को किसी की नज़र से हम ! ~साहिर लुधयानवी 

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

अभी न छेड़ मोहब्बत के गीत ऐ मुतरिब अभी हयात का माहौल ख़ुश-गवार नहीं ! ~साहिर लुधयानवी

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

हम ग़म-ज़दा हैं लाएं कहां से ख़ुशी के गीत देंगे वही जो पाएंगे इस ज़िंदगी से हम ! ~साहिर लुधयानवी

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

बर्बादियों का सोग मनाना फ़ुज़ूल था बर्बादियों का जश्न मनाता चला गया ! ~साहिर लुधयानवी 

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

माना कि इस ज़मीं को न गुलज़ार कर सके कुछ ख़ार कम तो कर गए गुज़रे जिधर से हम ! ~साहिर लुधयानवी 

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

संसार की हर शय का इतना ही फ़साना है इक धुंद से आना है इक धुंद में जाना है ! ~साहिर लुधयानवी

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

अरे ओ आसमां वाले बता इस में बुरा क्या है ख़ुशी के चार झोंके गर इधर से भी गुज़र जाएं ! ~साहिर लुधयानवी

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

इस तरफ़ से गुज़रे थे क़ाफ़िले बहारों के आज तक सुलगते हैं ज़ख़्म रहगुज़ारों के ! ~साहिर लुधयानवी

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

वैसे तो तुम्हीं ने मुझे बरबाद किया है इल्ज़ाम किसी और के सर जाए तो अच्छा ! ~साहिर लुधयानवी 

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

तिरी दुनिया में जीने से तो बेहतर है कि मर जाएं वही आंसू वही आहें वही ग़म है जिधर जाएं ! ~साहिर लुधयानवी

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

Next story 👇   Juan Elia sad poetry - बिछड़ने पर एक बेहतरीन ग़ज़ल 

www.diarykishayri.com

image source:  Pinterest