Famous poets की ईद पर एक-एक बेहतरीन शायरी 

www.diarykishayri.com

Credit: Respected poets

न हाथ दिया, न गले मिले, न मयस्सर तुम्हारी दीद हुई, अब तुम ही बताओ , ये कयामत हुई कि ईद हुई ! - मुनव्वर राणा

www.diarykishayri.com

image source:  Pinterest

वतन की आग बुझाओ . वतन की आग बुझाओ छोड़ के नफरत मिलजुल कर सब होली ईद मनाओ ! - इकबाल

www.diarykishayri.com

image source:  Pinterest

ज़माने भर की रौनक से हमें क्या वास्ता ग़ालिब हमारा चाँद दिख जाए हमारी ईद हो जाएं ! - मिर्ज़ा ग़ालिब

www.diarykishayri.com

image source:  Pinterest

ईद के दिन मुस्तफ़ा से यूँ लगे कहने हुसैन सब्ज़ जोड़ा दो हसन को सुर्ख़ दो जोड़ा मुझे ! - जौन एलिया

www.diarykishayri.com

image source:  Pinterest

उदास आंखों को बस तेरी दीद बाक़ी है नमाज़ पढ़ ली मगर मेरी ईद बाक़ी है ! - आदिल रशीद

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

शादी से ग़मे-जहाँ में वो चाँद हमने पाया है ईद एक दिन तो दस रोज़ याँ दहा है ! - मीर तक़ी मीर

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

तेरी दुनिया तेरी उम्मीद तुझे मिल जाए , चाँद इस बार तेरी ईद तुझे मिल जाए ! जिसकी यादों में चरागों सा जला है शब् भर , उस सहर रुख की दीद तुझे कोई मिल जाए -कुमार विश्वास

www.diarykishayri.com

image source:  Instagram

तेरे दीद की हसरत लिए , फिर एक ईद निकल गयी ! -गुलज़ार

www.diarykishayri.com

image source:  facebook

देखता रहता हूँ तिरी ईदें मेरे रोज़े गुज़रते रहते हैं ! - फ़हमी बदायुनी

www.diarykishayri.com

image source:  Pinterest

चाँद रात आ पहुंची है, ईद सुन रही हो न तुम ! -अली जरयूं

www.diarykishayri.com

image source:  Unsplash

तब हम दोनों वक़्त चुरा कर लाते थे अब मिलते हैं जब भी फ़ुर्सत होती है ! -जावेद अख्तर

www.diarykishayri.com

image source:  Pinterest

रूठ जाने की अदा हमको भी आती है फ़राज़, काश कोई होता हमे भी ईद पर  मनाने वाला ! -अहमद फ़राज़

www.diarykishayri.com

image source:  Pinterest

ईद मिलते सईद कर जाते, चाहे हम उसके बाद मर जाते ! ~राहत इंदौरी

www.diarykishayri.com

image source:  Pinterest

एक Like तो बनता है! Next 👇   ईद मुबारक़ शायरी स्टेटस

www.diarykishayri.com

image source:  Pinterest